बस्ती, जून 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम जिले के बस्ती-गोंडा बार्डर क्षेत्र में रविवार को मध्यप्रदेश से बिहार जा रही हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एलपीजी कैप्सूल लदे ट्रक के केबिन में आग लग गई। घटना तब हुई जब ट्रक चालक एक ढाबे के सामने गाड़ी खड़ा कर भोजन करने जा रहा था। तभी ढाबे के कुछ लोगों ने केबिन से धुआं निकलता देख शोर मचाया। आसपास के जुटे लोगों ने तत्काल पानी और बालू भर-भर कर केबिन पर फेंकना शुरू कर दिया। इधर सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने व ट्रक के केबिन में रखे कागजात बचाने के प्रयास में चालक रामू निवासी उतरौला जिला बलरामपुर और ढाबा संचालक विशाल यादव निवासी लोलपुर गोंडा झुलस गए। हालांकि यह आग ट्रक के केबिन तक सिमट कर रह गई और बड़ा हादसा होने टल गया। बस्ती जनपद की सीम...