बस्ती, अक्टूबर 11 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। स्कूली बच्चों के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता के बाद से आधार कार्ड के लिए डाकघर व बैंकों का चक्कर लगाने के लिए अभिभावक विवश हैं। शनिवार को जिलेभर में आधार कार्ड के लिए डाकघरों पर विशेष अभियान चलाया गया। छावनी कस्बे में स्थित डाकघर पर सुबह सात बजे से ही डाकघरों पर बच्चों संग अभिभावकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। भीड़ बढ़ने के साथ ही लम्बी लाइन लग गई। लेकिन सुबह से ही आधार बनवाने आए लोगों को तब झटका लगा, जब पता चला कि तकनीकी खराबी के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। खामी के दूर होने के बाद ही आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। प्रत्येक शनिवार को जिलेभर में आधार कार्ड बनने के लिए 28 डाकघरों पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जाता है। जिससे आमजन सुविधाजनक तरीके से अपना आधार कार्ड बन...