बस्ती, मई 16 -- बस्ती। सोशल मीडिया पर तेजी एक वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग इस वीडियो को जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र का बता रहे हैं। 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि अवैध असलहे संग दिख रहे युवक ने पहले रील बनाई और फिर खुद इसे अपने स्टेटस पर लगा लिया। इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया। अवैध असलहा युवक के पास कहां से आया, जैसे कई सवाल पूछते लोग दिख रहे हैं। पुलिस की वीडियो की सत्यता की जानकारी कर छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...