बस्ती, मई 12 -- बस्ती, हिटी। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक चार साल की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है। गंभीर हालत में सोमवार की सुबह उसे जिला महिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के साथ ही मेडिकल कराया जा रहा है। सूचना पर सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, प्रभारी कोतवाल विश्वमोहन राय मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात एक चार वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। भोर में जब मां की आंख खुली तो देखा कि बच्ची बिस्तर पर नहीं है। वह उसे आसपास तलाशते लगीं। तलाशते हुए एक निजी अस्पताल के पास पहुंची तो मां की आवाज सुन बच्ची झाड़ियों के बीच से निकली। उसकी हालत गंभीर थी। प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी। बच्ची से आपबीती जान मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची को जिला महिला अस्पताल प...