बस्ती, सितम्बर 19 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद बस्ती में बुधवार की रात में हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर सुभान अली के खिलाफ पहले ही 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2007 से जरायमपेशे में सक्रिय सुभान अली पर संभल, हापुड़, रामपुर और मुरादाबाद जिले के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। सुभान अली पशु तस्करी के साथ ही हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में आरोपी है। बस्ती जनपद से होकर प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने के फिराक में जुटे रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र स्थित खिजरपीर निवासी सुभान अली की बुधवार की रात हर्रैया, छावनी, परसरामपुर थाने की पुलिस के साथ ही स्वाट व एसओजी की संयुक्त टीम ने छावनी टोल प्लाजा व महूघाट के बीच घेराबंदी की। मुखबिर सू सूचना मिली थी कि अयोध्या की तरफ से प्रतिबंधित पशुओं से भरी डीसीएम आ रही है। डीसीएम को ...