बस्ती, अप्रैल 11 -- बस्ती। बस्ती-महुली मार्ग पर स्थित महसो चौराहे के पास देर रात हुई बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया। बारिश में सड़क तालाब का रूख अख्तियार कर लेती है। ग्रामीणों का कहना मुख्य मार्ग होने के कारण यह काफी व्यस्त चौराहा है। सड़क पर जलभराव होने से तेज रफ्तार वाहनों के गुजरने से पैदल राहगीरों के कपड़े व छात्रों के यूनीफॉर्म कीचड़ से सरोबार हो जाते हैं। बताया जलनिकासी नहीं होने से बारिश में समस्या बनी रहती है। आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर यह समस्या बनी रहती है। जिससे चौराहे के चारों ओर प्रदूषित पानी जमा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...