बस्ती, नवम्बर 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक शनिवार को आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण और निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने पर जोर दिया गया। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि उद्यमियों की इकाइयां स्थापित करने में आ रही किसी भी तरह की रुकावट को प्राथमिकता से दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना, ओडीओपी और निवेश मित्र पोर्टल सहित सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने समय से ऋण वितरण और निवेश मित्र पोर्टल पर आए आवेदनों का निर्धारित स...