बस्ती, अक्टूबर 25 -- बस्ती। शासन के निर्देश पर बस्ती मंडल में स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित होगा। यह स्पोर्ट्स कॉलेज उस जिले में स्थापित होगा, जो जिला कॉलेज स्थापना के लिए 50 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगा। आयुक्त अखिलेश सिंह ने मंडल के तीनों जनपद बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के डीएम को पत्र लिखकर जमीन तलाश करने का निर्देश दिया है। स्पोर्ट्स कॉलेज को स्थापित करने के लिए जमीन को खेल विभाग के नाम पर ट्रांसफर करना होगा। आयुक्त अखिलेश सिंह ने तीनों जिलों के डीएम को लिखे पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश शासन खेल अनुभाग लखनऊ से मिले शासनादेश के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक मंडल में स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना होना है। स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण के लिए लगभग 50 एकड़ भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए इस जमीन को खेल विभाग के नाम निःशुल्क हस्तान्तरण की कार्रवाई ...