बस्ती, दिसम्बर 29 -- बस्ती, हिटी। मंडल में रोडवेज संविदा चालकों की भर्ती होने से संचालन व्यवस्था बेहतर होगी, जिससे यात्रियों को सफर में आसानी होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से जारी पत्र में डिपो वार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र जारी कर संविदा चालक टेस्ट में पास संविदा चालकों को सेवा लेने के लिए निर्देशित किया गया है। जारी पत्र में आईडीटीआर रायबरेली से जारी संविदा परिणाम जारी हुआ है। दूसरे चालक टेस्ट में उत्तीर्ण पाए जाने वाले संविदा चालकों को डिपोवार सेवा देने के लिए निर्देश दिया गया है। रोडवेज प्रशासन ने संविदा चालकों का आवंटन होने पर विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) आयुष भटनागर ने बातया मंडल में रोडवेज संविदा चालकों का डिपोवार आवंटन किया गया हैं। राकेश दूबे, जुबेर अहमद, रामअनूप, आकाश, अमित, दी...