बस्ती, मई 11 -- बस्ती। अपराध नियंत्रण के लिए बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिले में बने स्थायी नाकाबंदी प्वाइंट लगभग पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत 145 स्थायी प्वाइंट बनाए जाने हैं। इनमें बस्ती में जनपदीय नाकाबंदी योजना के तहत कुल 29 प्वाइंट बनाए गए हैं। थानेवार चिह्नित नाकाबंदी स्थलों के सक्रिय होने के साथ ही अब यहां पुलिसिया सक्रियता भी नजर आने लगी है। इन नाकाबंदी स्थलों पर जिगजैग बैरियर के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक स्थायी मोर्चा की व्यवस्था भी बनी है, जिससे किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके। तीनों जनपदों की भौगोलिक स्थिति के आधार पर इन स्थलों का चयन किया गया है। नाकाबंदी स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के साथ ही पुलिस कर्मियों की नियमित ड्यूटी यहां लग रह है। जिले के सभी थानाक्षेत्रों में नाकाबं...