जमशेदपुर, दिसम्बर 12 -- बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने आज बिष्टुपुर स्थित जे एन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने आंदोलन की औपचारिक शुरुआत की। समिति ने बर्मामाइंस क्षेत्र में बढ़ते धूल, प्रदूषण, सड़क जाम, सड़क दुर्घटना, अवैध पार्किंग और आम जनता में फैल रहे भय के माहौल को लेकर इस आंदोलन की शुरुआत की है। 14 को इस मामले को लेकर बर्मामाइंस में टाटा स्टील के दोनों गेट के सामने आंदोलन किया जाएगा। समिति ने आरोप लगाया कि पिछले एक से डेढ़ वर्ष से टाटा स्टील बर्मामाइंस में सड़क के किनारे लगातार घेराबंदी कर रही है, जिसके कारण सड़क अत्यंत संकीर्ण हो गई है। इससे आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसका सीधा प्रभाव टाटा स्टील के कर्मचारी, एंबुलेंस के मरीज, स्कूल जाने वाले बच्चे और रेल स्टेशन जाने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है। समिति ने कहा कि इस सड़...