देहरादून, नवम्बर 27 -- बस्ती बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों ने एलिवेटेड रोड परियोजना में गलत सर्वे का विरोध और काठबंगला में विस्थापित होने वालों की समस्या को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन किया। गुरुवार की सुबह काफी संख्या में लोग नगर निगम पहुंचे और सराकर के खिलाफ नारेबाजी की। समिति ने इस दौरान मेयर की अनुपस्थिति में नगर आयुक्त नमानी बंसल को ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि एलिवेटेड रोड सर्वे में कई त्रुटियां हैं। उन्होंने काठबंगला से विस्थापित होने वाले परिवारों की समस्याएं बताई। उन्होंने कहा कि रिस्पना, बिंदाल के सभी एलिवेटेड प्रभावितों का सर्वे करवाया जाए। सर्वे में प्रत्येक प्रभावित की सम्पूर्ण आवास, आंगन, चाहरदीवारी, डबल स्टोरी आदि को जोड़ा जाए। अतिवृष्टि से जिन भी लोगों के घर बहे, क्षतिग्रस्त हुए उनको एलिवेटेड सर्वे सूची में जोड़ा जाए। उन्हो...