बस्ती, जुलाई 17 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की भोर में करीब पांच बजे बस्ती-अयोध्या लेन में अज्ञात वाहन से टकराकर डीसीएम सड़क किनारे झाड़ी में चली गई। हरैया थानाक्षेत्र के रजौली गांव के सामने हुई दुर्घटना में चालक डीसीएम के केबिन में फंस गया।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कटर मशीन से मलबे को काटकर काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया भिजवाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान हरिओम (45) पुत्र रघुवीर निवासी नगला थाना बसरेहर जिला इटावा के रूप में हुई। घटना की सूचना परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...