बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। वॉल्टरगंज थानाक्षेत्र स्थित गनेशपुर पुलिस चौकी प्रभारी सचिंद्र कुमार ने एक वाहन पर लदा 2.5 कुंतल पनीर पकड़ा है। चालक के पास पनीर से सम्बंधित कागजात नहीं थे। पुलिस की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अनिल सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर पनीर की सैम्पलिंग कराई और जांच के लिए भेज दिया। अभिहित अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि पनीर संतकबीरनगर से लाई गई थी। दूसरे जनपदों में तैयार अद्योमानक पनीर, खोआ व मिठाई जनपद के विभिन्न बाजारों में खपाया जा रहा है। इन कारोबारियों तक पहुंच पाना मुश्किल होता है। ये कारोबारी वाहनों पर माल लदवाकर जिले में घूम-घूमकर आपूर्ति कराते हैं। गनेशपुर पुलिस ने एक ऐसे ही वाहन को पकड़कर जब जांच की तो उस पर बड़ी मात्रा में पनीर लदा था। चालक ने चौकी प्रभारी ने जब पनीर से संबं...