बस्ती, जून 15 -- बस्ती, हिटी। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर रविवार शाम 6.30 बजे मलपुरवा गांव के पास खेत में संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कपड़े कीचड़ से सने हुए थे और नाक से खून निकला हुआ था। शव भी सिकुड़ गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अली रजा पुत्र अब्दुल (25) निवासी भानपुर के रूप में हुई। मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद ने परिजनों को बुलाकर घटना स्थल पर पूछताछ किया। आसपास के रहने वालों के मुताबिक युवक को दिन में करीब 2.30 बजे बाइक सवार दो व्यक्तियों ने लाकर छोड़ा था, जिसके बाद युवक ने बाइक सवारों से दोबारा बैठाने को लेकर जिद की। जिस पर बाईक सवार उसे वहीं छोड़कर चले गए। युवक आसपास भटकता रहा। पिता का कहना है कि चार दिन प...