बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती। भाजपा के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने डीएम को पत्र देकर बस्ती डुमरियागंज मार्ग का सुदृढ़ीकरण कराने और गड्ढा भराने की मांग किया। डीएम को भेजे पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र रुधौली में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान नागरिकों ने उन्हें बताया कि लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व की बस्ती डुमरियागंज मार्ग इस समय क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर बने गड्ढों से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। विधायक ने कहा कि राहगीर गम्भीर रूप से जख्मी तथा असमय मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन चैनपुरवा ओवरब्रिज से जिनवा बरहुआ के बीच तक कार्य को करने के बाद शेष कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। देईपार, सल्टौआ, महनुआ, सोनहा, भानपुर, दुबौली साहित अ...