संतकबीरनगर, अगस्त 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जीपीएफ भुगतान को लेकर परेशान माध्यमिक शिक्षकों को राहत मिली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के लम्बे प्रयास से जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती ने संतकबीरनगर जीपीएफ खाते में 3 करोड़ रुपए की धनराशि अंतरित की है। इस धनराशि से अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय एवं संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के जीपीएफ का भुगतान हो सकेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक संतकबीरनगर ने अंतरिम व्यवस्था बनाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती से अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए 2 करोड़, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के लिए 50 लाख एवं संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिएRs.50 लाख रुपये (कुल तीन करोड़ मा...