बस्ती, जून 26 -- बस्ती, हिटी। परिवहन निगम में कार्यरत चालक-परिचालकों ने उत्कृष्ट कार्य किया है। बेहतर प्रदर्शन करने पर बस्ती डिपो के पांच कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा का सम्मान मिला है। उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया और हौंसला बढ़ाया। बस्ती रोडवेज डिपो में संविदा चालक रामकेश, महेंद्र, लक्ष्मी प्रसाद ने तय किमी. से अधिक किमी. अर्जित कर नया कीर्तिमान बनाया। प्रदेश के सभी डिपो में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित वाले सूची में इन तीनों का नाम शामिल किया गया। लखनऊ में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, चेयरमैन और एमडी रोडवेज ने इन कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा का सम्मान देकर सम्मानित किया। इसके अलावा संतोष पाल चालक और अवनीश धर द्विवेदी परिचालक एक बुजुर्ग महिला यात्री के बैग को खोजकर वापस करने पर ईमानदारी का परिचय दिया था। एमडी रोडवेज ने सम्मानित...