बस्ती, सितम्बर 12 -- बभनान (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती जिले के हर्रैया स्थित एसडीएम कोर्ट से जेल ले जाते समय एक बंदी गुरुवार को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप बच गया। बंदी कौशाम्बी जिले का रहने वाला था। गुरुवार को गौर थाने से एक मुल्जिम का शांतिभंग में चालान किया गया था। उसे उप जिलाधिकारी हर्रैया के कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अभिरक्षा में उसे बस्ती जेल ले जाया जा रहा था कि वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस अभिरक्षा से बंदी के फरार होने की सूचना से महकमे में हड़कंप मच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर के अभिलेखों के मुताबिक आरोपी जाकिर अली कौशांबी जिले का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह यहां नाम बदलकर रह रहा था। पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय...