बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में पांच थानों के प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बदल दिया है। कानून व्यवस्था को लेकर हुए फेरबदल में एक चौकी प्रभारी को थाने की कमान मिली है तो दो निरीक्षकों को थाने के चार्ज से हटाकर अलग-अलग प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार एसएचओ दुबौलिया रहे निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू को थाना प्रभारी पैकोलिया बनाया गया है। एसएचओ गौर परमाशंकर यादव को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, एसएचओ पैकोलिया सुभाष मौर्या को प्रभारी विशेष जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह को थाना वाल्टरगंज का प्रभारी और एसओ वाल्टरगंज रहे उमाशंकर त्रिपाठी को एसओ पुरानी बस्ती बनाया गया है। प्रभारी स्वाट टीम संतोष कुमार को एसओ गौर और सोनहा थाने की असनहरा पुलिस चौकी के प्रभारी शशांक कुमार सि...