बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में रविवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू हुई। यह परीक्षा जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर हुई। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहे। जिले में सभी परीक्षा केंद्रों पर 5856 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक चलेगी। सुबह 8.45 बजे से ही अपने सेंटरों पर अभ्यर्थी पहुंचे। गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। उनकी तलासी के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर भेजा। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने प्रश्नपत्रों को केंद्रों पर पहुंचाया, उसके बाद परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू हुई। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। परीक्षा दो पालियों में होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चलेगी। रविवार को शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज, एपीएन पीजी कॉलेज, शिवह...