बस्ती, अक्टूबर 10 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सोनहा थानाक्षेत्र के रामनगर गांव में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। यह अजगर गांव के भानू यादव की दीवार के पास मिला। शुक्रवार सुबह अजगर को परिवार वालों ने उस समय देखा, जब वह साफ सफाई कर रही थीं। अजगर की जानकारी होने ग्रामीणों ने यूपी 112 पर सूचना दिया। डायल 112 के उप निरीक्षक अजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद अजगर की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर वन प्रभाग रामनगर रेंज के निर्देश पर बीट प्रभारी अजगर अली की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया। यह टीम अजगर को धवाय जंगल क्षेत्र में छोड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...