बस्ती, फरवरी 15 -- यूपी के बस्ती में शनिवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक विकास भवन सभागार में बुलाई गई, लेकिन बैठक शुरू होते ही हंगामा खड़ा हो गया। बैठक में वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर सदस्यों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई। जिला पंचायत सदस्य कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग चाहते थे, जबकि अपर मुख्य अधिकारी ने इसका विरोध किया। अपर मुख्य अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है, तो वे बैठक का संचालन नहीं करेंगे। इस बयान से बोर्ड के सदस्य भड़क गए और हंगामा करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गया। अध्यक्ष ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी भी किसी ने नहीं सुनी। हालात बिगड़ते देख अध्यक्ष के निर्देश पर भारी पुलिस बल को बुलाया गया। बावजूद इसके, बैठक की शुरुआत को लेकर बहस जारी रही और दोपहर 1...