बस्ती, मई 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर बुधवार/ गुरुवार की रात आगे चल रही ट्रेलर में एक ट्रक पीछे से जा घुसी। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंदर फंसे चालक व खलासी को गैस कटर से गाड़ी को काटकर बाहर निकाला। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां इलाज के दौरान ट्रेलर चालक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष के अनुसार हादसे में मृत चालक की पहचान राजपाल निवासी बिल्लौर कानुपर के रूप में की गई। जबकि बिल्लौर का रहने वाला खलासी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सरिया लादकर एक ट्रेलर बुधवार/ गुरुवार की देर रात करीब दो बजे गोरखपुर की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से एक ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रेलर में जा टकराया। तेज टक्कर के कारण ट्...