बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। स्टेट महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के आखरी दिन रविवार को सेमीफाइनल मैच के बाद फाइनल खेला गया। फाइनल मैच बस्ती व अयोध्या मंडल के बीच हुआ, जिसमें अयोध्या की टीम विजेता व बस्ती मंडल की टीम उप विजेता रही। ट्राफी प्रदान कर प्रदेश स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 मंडलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। स्पोर्ट स्टेडियम में रविवार को सुबह पहला सेमीफाइनल का मैच अयोध्या बनाम वाराणसी, दूसरा मैच बस्ती व आजमगढ़ के बीच खेला गया। इस बीच चार मंडल के खिलाड़ियों ने स्टेट फाइनल मैच में शामिल होने के लिए खूब पसीना बहाया। अयोध्या ने वाराणसी को प्रराजित किया तो बस्ती मंडल की टीम ने आजमगढ़ मंडल को हराकर फाइनल मैच में पहुंची। सेमीफाइल मैच सुबह सात बजे पहला सेमीफाइल मैच अयोध्या बनाम वा...