बस्ती, फरवरी 1 -- बस्ती। स्पोर्ट्स स्टेडियम बस्ती और यूपी हैंडबॉल टीम के खिलाफी हसीन खान ने यूपी टीम को ब्राउन मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हसीन पहले ही मैच में बेहतर प्रदर्शन करके टीम को बढ़त दिलाई थी। शुक्रवार को खेले गए मैच में यूपी टीम ने सफलता हासिल करते हुए ब्राउन पदक अपने नाम किया। उत्तराखंड के ऋषिकेश में ऑलइंडिया 38वां नेशनल ओलंपिक हैंडबॉल खेल चल रहा है। रुधौली थानाक्षेत्र के सिसवारी गांव निवासी हैंडबॉल खिलाड़ी हसीन खान का चयन नेशनल गेम के लिए यूपी हैंडबॉल टीम में हुआ था। कोच विकास सोनकर, प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रमोद जायसवाल, हीना खातून, कनीज फातिमा, सुनीता राज आदि ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...