बस्ती, नवम्बर 21 -- बस्ती। समाजवादी आंदोलन के समर्पित सिपाही, प्रख्यात चिंतक और वरिष्ठ सपा नेता चंद्रभूषण मिश्र का शुक्रवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय से लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचाररत थे। उनके निधन की खबर से बस्ती जिले में शोक की लहर दौड़ गई। चंद्रभूषण मिश्र न सिर्फ समाजवादी पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता थे, बल्कि जिले के वैचारिक स्तंभ माने जाते थे। समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा। अपने जीवन के हर चरण में उन्होंने 'राजनीति सत्ता का नहीं, सेवा का माध्यम है' की अवधारणा को आत्मसात किया। न्याय मार्ग स्थित उनका प्रतिष्ठान विमल फोटो कॉपियर्स लंबे समय से राजनीतिक, सामाजिक और बौद्धिक हलचलों का केंद्र रहा। सौम्य, सरल और निष्कपट व्यक्तित्व वाले मिश्र उन चंद लोगों में थे जो संगठन के ...