देहरादून, नवम्बर 6 -- सीटू से सम्बद्ध बस्ती बचाओ आंदोलन की बैठक में बस्तियों में रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने की मांग की गई। वाणी विहार में हुई में वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मालिकाना हक नहीं दिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सीटू के जिला महामंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से बस्तियों को मालिकाना हक देने के नाम पर आपस में बांटने का काम किया जा रहा है। कहा कि नौ अक्तूबर को मुख्य सचिव कि अध्यक्षता में हुई बैठक में सन 2011-12 कि आबादी के आधार पर ए, बी, सी तीन श्रेणी बनाई गयी है, जिसके तहत अधिकांश आबादी मालिकाना हक के दायरे से बाहर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार कि गरीब और मजदूर विरोधी होने का चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि सीटू इसका कड़ा विरोध करता और इसके विरोध में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस दौरन एक बस्ती बचाओ आंदोलन क...