सोनभद्र, फरवरी 6 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड दो नाली निर्माण रोकने गए अल्ट्राटेक सुरक्षा कर्मियों और मलिन बस्ती के लोगों में मारपीट हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी ले जाकर समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। सूचना पर पहुंची क्षेत्राधिकारी डा. चारू द्विवेदी ने भी मामले की जानकारी ली। नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड दो में बुधवार की सुबह लगभग दस बजे नगर पंचायत से कराए जा रहे नाली निर्माण को अचानक रोकने पहुंचे अल्ट्राटेक अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों के बीच मलिन बस्ती के रहवासियों से कहासुनी होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि आपस में मारपीट शुरू हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर दोनों पक्षों को चौकी में आने को कहा। इसके बाद सैकड़ों की सं...