बस्ती, नवम्बर 26 -- बस्ती। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी 18 वर्षीय युवक गणेश पुत्र स्व. दौलतराम की मंगलवार देर शाम गोंडा जिले के छपिया थानाक्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। गणेश 12वीं का छात्र था और बाइक से मसकनवा अपने दोस्त की मां को लेने जा रहा था। शाम करीब सात बजे जब वह चांदनी चौक से आगे पटखौली के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गणेश अपने तीन भाइयों व तीन बहनों में सबसे छोटा था। उसकी आकस्मिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मां और भाई-बहन बदहवास रोते-बिलखते रहे। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही छपिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस...