बस्ती, नवम्बर 20 -- बस्ती। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बेलसड़ गांव में मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। मामले में पुलिस ने पीड़िता मंजू की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मारपीट में आरोपी महेश गिरी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में एसडीएम कोर्ट में पेश किया था। थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। घटना 18 नवंबर की बताई जा रही है। बताया जाता है कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बेलसड़ गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस विवाद कर रहे थे। सूचना पर पीआरबी पुलिस पहुंची थी। इसी बीच दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने मामले को शांत कराकर मारपीट में आरोपी महेश गिरी को गि...