गंगापार, जुलाई 21 -- पकरी सेवार के गंगातट पर निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को जाने वाली हाई टेंशन लाइन को गुस्साए ग्रामीणों ने रोक दिया। कहा कि बस्ती के बीचो-बीच जाने वाली लाइन से लोगों की जान जा सकती है। ग्रामीणों ने विद्युत पोल गाड़ रहे श्रमिकों को काम से मना कर कार्यदाई संस्था के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाया लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। गांव के ललन तिवारी, गोपीनाथ तिवारी, सरस चन्द्र दुबे, माता चरण द्विवेदी सहित कई ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट से जाने वाली पाइप बिछाने के नाम पर सड़क की पटरी को पूरी तरह नष्ट कर दिया, आवागमन की लिए बनाई गई सड़क तोड़ दी, बरसात होने पर सड़क पर एक फीट गंदे पानी से लोग आवागमन करते हैं। टूटी सड़क पर अक्सर लोग सड़क पर गिर जाया करते हैं। अब हाई टेंशन का तार बिछाकर गांव के ल...