बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। गोरखपुर लखनऊ रेलखंड पर बभनान रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन के सामने अचानक एक व्यक्ति कूद गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना के चलते 20 मिनट तक वंदे भारत ट्रेन खड़ी रही। ट्रेन चालक ने बभनान रेलवे स्टेशन पर मेमो देकर ट्रेन को आगे बढ़ाया। फिलहाल उस व्यक्ति की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। बभनान रेलवे स्टेशन से पहले रविवार सुबह 7.20 बजे रेलवे क्रासिंग 220 बढ़ौली पुर के पास से वंदे भारत ट्रेन गुजर रही थी। यहां पर अचानक एक व्यक्ति ट्रेन के सामने कूद गया। उसका शव ट्रेन में फंस गया। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। मौके पर पहुंची आरपीएफ, कीमैन और ट्रैक मैन ने ट्रेन को रोका और शव को निकाला। उसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी। इस दौरान यहां पर ट्रेन 20 मिनट खड़ी रही। उसके बाद ट्रेन बभनान रेलवे स्टेशन पर प...