बस्ती, दिसम्बर 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। विभाग की तमाम सख्ती के बाद भी मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले को लेकर चिकित्सकों व स्टॉफ की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। मेले को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निरीक्षण के लिए अब बाकायदा अधिकारियों को लगाया गया है, इसके बाद भी लापरवाही की शिकायत मिल रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमा पर सुबह के 10: 30 बजे तक ताला लटक रहा था। वहां न तो चिकित्सक आए थे और न ही किसी अन्य स्टॉफ ने आकर पीएचसी का ताला खोला था। मरीज सुबह से ही वहां पहुंचने लगे थे। मरीजों ने बताया कि यहां पर डॉ. रमजान अली की तैनाती है। मरीज सलाउद्दीन व लालबाबू ने बताया कि डॉक्टर साहब अक्सर लेट आते हैं और जल्दी चले जाते हैं। अधिकारी भी यहां का हाल जानने के लिए नहीं आते हैं। राना सूर्यभान, दीपक सिंह, रामचंदर, डब्लू, जट...