बस्ती, जून 12 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम जिले के सोनहा थानांतर्गत नरखोरिया पड़ाव पर जूता-चप्पल की एक दुकान में बुधवार/ गुरुवार की देर रात करीब दो बजे शार्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की लपटों की चपेट में आकर बगल में स्थित एक बीज भंडार और मेडिकल स्टोर में भारी नुकसान हुआ है। आग बुझाने में एक युवक का हाथ झुलस गया। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तीनों दुकानों के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। फायर विभाग आग से हुई क्षति का आकलन कर रहा है। सोनहा थानाक्षेत्र के करैली निवासी अब्दुल अहद की नरखोरिया पड़ाव पर जूता-चप्पल की दुकान है। दुकानदार अहद के मुताबिक बुधवार की देर रात करीब दो बजे उन्हें एक व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन कर बताया कि दुकान में आग लग गई है। ने की सूचना दी। उन्होने बताया कि घर से दुकान तक पहुंचने...