बस्ती, नवम्बर 30 -- बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर बाजार थानाक्षेत्र मे गोरखपुर के शाहपुर निवासी एक ट्रेलर मालिक का ट्राला चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दिए गए तहरीर में बताया कि फुटहिया संसारपुर स्थित एक धर्मकांटा ट्रेलर खड़ा था। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। गोरखपुर निवासी ट्रेलर संचालक सुरेश सिंह थाने पर तहरीर देकर बताया है कि फुटहिया संसारपुर स्थित एक धर्मकांटा के पास उनका ट्रेलर खड़ा था। जहां से उनके ट्रेलर का ट्राला चोरी हो गया। चौकी इंचार्ज फुटहिया सचींद्र मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...