बस्ती, दिसम्बर 9 -- सुप्रीम कोर्ट ने बस्ती के डीआईजी संजीव त्यागी को जांच के लिए अपनी आवाज का नमूना देने का आदेश दिया है। उनकी आवाज की मिलान एक विवादित ऑडियो क्लिप से होनी है जिसमें विवादित टिप्पणी किए जाने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने ऑडियो क्लिप उजागर करने वाले के खिलाफ दर्ज केस भी रद्द कर दिया है। मामला वर्ष 2020 का है जब संजीव त्यागी बिजनौर में एसपी थे। देहरादून निवासी इस्लामुद्दीन अंसारी (73) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और के विनोद चंद्रन की पीठ ने इस याचिका की सुनवाई के बाद आदेश दिया है। पीठ ने अंसारी को तीन हफ़्तों के भीतर एफएसएल को सम्बंधित ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अदालत ने तेलंगाना एफएसएल निदेशक को अपनी प्रत्यक्ष निगरानी में जांच कराने और 31 जनवरी, 2026 तक सीलबंद लिफाफ...