बस्ती, अक्टूबर 3 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप दुर्गा पूजा की प्रतिमा विसर्जन के बाद लौट रहे 35 वर्षीय युवक की ट्रॉली से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अजित सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी अतरौरा (झाम) अपने गांव के दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन के लिए विक्रमजोत सरयू घाट गए थे। गांववालों के साथ मूर्ति विसर्जन कर वे वापस लौट रहे थे, तभी ट्रॉली पर बैठे अजित का संतुलन बिगड़ गया और वे पीछे की ओर गिर पड़े। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर अभिषेक सहाय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...