बस्ती, मई 27 -- बस्ती। 24 से 25 मई तक जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र चौक लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय गतका गोल्ड कप में जनपद खिलाड़ियों ने गोल्ड समेत आठ पदक जीतकर मान बढ़ाया है। एलडी मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स अकादमी के आठ खिलाड़ियों ने बस्ती का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण, तीन रजत व चार कांस्य पदक जीता है। प्रशिक्षक गतका संघ बस्ती के महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश के समन्वयक करुणेश मणि पाठक ने बताया कि अंडर-19 आयु वर्ग में विशाल सोनकर ने स्वर्ण पदक, अंडर-14 आयु वर्ग में आयुष सोनकर, अंडर-17 आयु वर्ग में अमर नाथ प्रजापति, अंडर-25 आयु में धनंजय सोनकर ने रजत पदक और अंडर-14 आयु वर्ग में भाव्या श्रीवास्तव, अंडर-11 आयु वर्ग में आयांश प्रताप सिंह, अंडर-17 आयु वर्ग में बुद्धिसागर वर्मा व मृदुल द्विवेदी ने कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रो...