बस्ती, जुलाई 6 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। कलवारी थानाक्षेत्र के राजपुर बैरिहवा गांव में पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। राजपुर बैरिहवा गांव निवासी शिवहरी (45) पुत्र बनवारी रविवार की सुबह करीब आठ बजे घर में पंखा लगा रहे थे। इसी बीच करंट की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना के बाद पत्नी संगीता, बेटा विनय व विवेक सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हल है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, सामूचे गांव में शोक व्याप्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...