बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती। कप्तानगंज और वाल्टरगंज थानाक्षेत्र से लापता दो छात्राएं सकुशल मिल गई हैं। वाल्टरगंज थाने में तहरीर देकर छात्रा के पिता ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे घर से सकूल जाने के लिए बताकर निकली, उनकी बेटी लापता हो गई। इसी तरह कप्तानगंज थाने में तहरीर देकर दूसरी छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुबह साढ़े आठ बजे स्कूल जाने को निकली थी और तभी से लापता है। दोनों घटनाओं में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों छात्राओं को सकुशल तलाश लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...