मऊ, नवम्बर 12 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रईसा चौहान बस्ती में 33 हजार केवी विद्युत लाइन के पोल लगाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले से ही शहीद मार्ग से पश्चिम दिशा में नहर की पटरी के पास 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही है। अब इसी आबादी के ऊपर से 33 हजार केवी की नई लाइन गुजारने का कार्य किया जा रहा है, जिससे जान-माल की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पोल लगाने की दिशा में बदलाव नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। कोपागंज थाने के सामने गौरी शंकर मंदिर गेट पर प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पोल लगने से रास्ता भी संकरा हो जाएगा, जिससे आवागमन प्रभावित होगा। कृषि कार्यों के दौरान हार्वेस्टर और अन्...