बस्ती, मार्च 5 -- बस्ती। बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में चल रही 45वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक चैपियनशिप में बस्ती की बेटी नीलू मिश्रा ने रजत पदक जीता है। उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली नीलू ने 50 वर्ष आयु वर्ग की लंबी कूद में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पहले स्थान पर केरल और तीसरे पर असम की एथलीट रही। इस प्रदर्शन के आधार पर नीलू का चयन इस वर्ष अक्तूबर में इंडोनेशिया में होने वाली एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए हो गया है। पांच मार्च को वह ऊंची कूद में चुनौती पेश करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...