बस्ती, जून 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर नगर थानाक्षेत्र के बसहवा के पास वनवे हुई लेन पर सोमवार की सुबह तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। इधर हादसे के बाद इस लेन पर लम्बा जाम लग गया। एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे कराकर करीब एक घंटे बाद यातायात बहाल कराया जा सका। फोरलेन की बस्ती-अयोध्या लेन पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसलिए एनएचएआई ने इस लेन बंद कर दिया और दूसरी लेन से ही सभी वाहनों का आवागमन हो रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह करीब सात बजे बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा ट्रक और दूसरी तरफ से आ रही कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसी ब...