बस्ती, जून 18 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर महराजगंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़ी कार का पहिया चोर खोल ले गए। बुधवार की सुबह वाहन मालिक को घटना की जानकारी हुई तो डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि हर्रैया थानांतर्गत नारायनपुर तिवारी स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के किनारे संतोष तिवारी उर्फ गुड्डू का मकान स्थित है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात उनकी आर्टिका कार घर के बगल खड़ी थी। मंगलवार की रात चोर कार का एक अगला पहिया ही खोल ले गए। सूचना पर डायल 112 पुलिस के अलावा महराजगंज चौकी पुलिस पुलिस भी पहुंच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...