बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के हर्रैया थानांतर्गत संसारीपुर के पास शनिवार की सुबह एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन को खींचने गई क्रेन खुद ही अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई अन्य वाहन क्रेन की चपेट में नहीं आया। क्रेन चालक को हादसे में हल्की चोट आई और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना पर डायल 112 के साथ हर्रैया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्रेन को सड़क से हटवाने के लिए दूसरी क्रेन मौके पर बुलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि हर्रैया संसारीपुर के पास पूर्व में हुए सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त एक वाहन सड़क किनारे खड़ा किया गया था। इसी वाहन को खींचकर सर्विस सेंटर तक ले जाने के लिए शनिवार की सुबह करीब दस बजे क्रेन संसारीपुर पहुंची थी। चौराहे के पास अचानक चालक क्रेन पर से काबू खो बैठा और क्रेन सड़क पर ही पलट गई...