बस्ती, अगस्त 5 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सूबे की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल मंगलवार को बस्ती पहुंची। इसके पहले ही बस्ती-अयोध्या मार्ग पर रूट डायवर्जन प्रभावी कर दिया गया। इस जानकारी से अनभिज्ञ कई लोग मंगलवार को जब फोरलेन के रास्ते अयोध्या जाने को निकले तो उनके वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया। जगह-जगह बैरीकेटिंग लगाकर वाहनों को रोका गया। सड़क मार्ग से राज्यपाल के बस्ती आने के कारण रूट डायवर्जन लागू करना पड़ा। एसपी अभिनंदन ने बताया कि राज्यपाल के बस्ती में आवागमन को देखते हुए चार अगस्त की रात 12 बजे से पांच अगस्त की रात आठ बजे तक (कार्यक्रम समाप्ति) तक अयोध्या-बस्ती मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। आवश्यकतानुसार छोटे वाहन (एम्बुलेंस आदि) एक लेन से भेजा जा रहा है। -- फोरलेन पर इस तरह डायवर्ट किए जा रहे वाहन - लखनऊ से गोरखपुर की तरफ ...