देहरादून, जुलाई 5 -- जन संगठनों और विपक्षी दलों के पदाधिकारियों ने शनिवार को नगर आयुक्त नमामी बंसल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने मांग उठाई कि बस्तियों में रहने वाले लोगों को बेघर नहीं किया जाए। ताकि बारिश के मौसम में लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा बस्तियों के जिन लोगों को निगम ने नोटिस जारी किए हैं, उन्हें दस्तावेज उपलब्ध करवाने का मौका देने की मांग की। इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कौंसिल सदस्य समर भंडारी, सर्वोदय मंडल उत्तराखंड के एडवोकेट हरबीर सिंह कुशवाहा, एटक के राज्य सचिव अशोक शर्मा, चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...