देहरादून, जून 16 -- बस्ती बचाओ आंदोलन की ओर से सोमवार को प्रेस क्लब में सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें वक्तओं ने बस्तीवासियों को मालिकाना हक देने और एलिवेटेड रोड परियोजना को निरस्त करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बस्तियों को उजाड़ने का प्रयास किया गया तो इसका विरोध करेंगे। मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और किसान सभा महामंत्री बीजू कृष्णन ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एलिवेटेड रोड के प्रभावितों की हर लड़ाई में हम उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्ली से लेकर देहरादून तक चुनाव के दौरान यह वादा किया था कि बस्तियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा। लेकिन ठीक चुनाव के बाद बस्तियों में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी विकास कार्य में सरकार की यह जिम्मेदा...