देहरादून, सितम्बर 22 -- देहरादून। बस्ती बचाओ आंदोलन के संयोजक अनंत आकाश ने सोमवार को मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने बस्तीवासियों की समस्याएं हल करवाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह को भी ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान नवनीत गुसाईं, प्रभात डंडरियाल, मालादेवी, मंजू देवी, मजलून, सुशीला आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...